पश्चिम बंगाल: SIR के बाद बांग्लादेशी घुसपैठियों का पलायन शुरू, सीमावर्ती इलाकों में लोगों की भीड़
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विशेष गहन संशोधन (SIR) शुरू होने हो चूका हैं. बांग्लादेश सीमा से सटे इलाकों में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी देखी जा सकती हैं. बड़ी संख्या में लोग बांग्लादेश लौटने के लिए बॉर्डर पर जुटे हुए हैं. उत्तर 24 परगना जिले के हकीमपुर, स्वरूपनगर, तराली सहित कई बॉर्डर क्षेत्रों में सैकड़ों की संख्या में लोग बक्से और बैग लेकर सीमा पार करने का इंतजार कर रहे हैं।
हकीमपुर बॉर्डर पर 200 से अधिक लोग मौजूद थे। जब उनसे पूछा गया कि वे भारत में कहां रहते थे और बांग्लादेश में उनका घर कहां है, तो अधिकांश ने जवाब देने से इनकार कर दिया। कई ने मुंह फेर लिया, कुछ चुप रहे और कुछ ने सिर झुकाकर बैठे रहने को तरजीह दी।
पिछले कुछ दिनों से हकीमपुर बॉर्डर पर पुशबैक प्रक्रिया जारी है। कई लोग शुक्रवार को वापस भेजे जाने वाले थे, लेकिन प्रक्रिया लंबित रहने से वे अभी भी इंतजार में हैं। उत्तर बंगाल के साथ-साथ दक्षिण बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी यही स्थिति है।
उत्तर बंगाल में भी एक जैसी तस्वीर
सिलीगुड़ी से सटे डाबग्राम की फकदाईबारी और मझाबारी ग्राम पंचायतों में भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग मिले हैं जिनके नाम 2002 की मतदाता सूची में नहीं हैं। बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) ने बताया कि फॉर्म भरते समय कई लोग अस्पष्ट और परस्पर विरोधी जवाब दे रहे हैं। कई ने खुले तौर पर स्वीकार किया कि वे 2002 के बाद बांग्लादेश से भारत आए थे।
एक व्यक्ति ने कहा, “मैं 2004 के बाद भारत आया था। ढाका में हमारा घर था। हमारे पास वोटर कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड हैं, लेकिन अब नाम हटने की चिंता है।”
राजनीतिक बयानबाजी तेज
SIR को लेकर बंगाल की सियासत गरमा गई है। पूर्व तृणमूल कांग्रेस नेता और पंचायत सदस्य सुधा सिंह चटर्जी ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने वोट के लिए बांग्लादेशी घुसपैठियों का ब्रेनवॉश किया था और इस बार SIR का खामियाजा अब भाजपा को भुगतना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी SIR का विरोध किया है और चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इसे स्थगित करने की मांग की है।
वहीं भाजपा ने कई वीडियो जारी कर दावा किया है कि SIR शुरू होते ही बांग्लादेशी घुसपैठिए पश्चिम बंगाल छोड़कर भाग रहे हैं।
फिलहाल सीमावर्ती क्षेत्रों में बीएसएफ अलर्ट पर है और पुशबैक प्रक्रिया जारी है। आने वाले दिनों में और लोगों के लौटने की आशंका जताई जा रही है।

